ट्रक से टपक रहा था खून, गौ रक्षकों ने किया पुलिस के हवाले 

  • Post By Admin on Oct 22 2024
ट्रक से टपक रहा था खून, गौ रक्षकों ने किया पुलिस के हवाले 

लखीसराय : बीती रात बजरंग दल के गौ रक्षा दल की टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक में से बदबू खूब तेजी से आ रही है। अंदर से टपककर खून रोड पर बह रहा है। इस सूचना पर हरकत में आई गौ रक्षा टीम के प्रयास के बाद ट्रक को बडहिया के जैतपुर गांव में पकड़ा गया।
जिसके बाद बडहिया थाना को सौंप दिया गया। 

जांच करने पर पता चला कि यह ट्रक किशनगंज से आ रही था और बाढ़ जा रही थी। जांच के दौरान उसमें गाय, बैल और भैंस की हड्डियां मिली और उसके पास परमिट भी था। हालांकि सब कुछ फर्जी तरीके से हो रहा है, यह तो स्पष्ट था। क्योंकि सही कागजात वाले को इस काम के नियमों के बारें में जानकारी होता। 

बहरहाल नियम के अनुसार तो यह विधिवत सुरक्षित तरीके से छुपाकर ले जाया जा रहा होता, ताकि बाहरी लोग को इसकी बदबू ना आने पाए। 

हालांकि ट्रक को सही जांच के अभाव के बीच बड़हिया थाना पुलिस द्वारा चालान काटकर छोड़ दिया गया। जिसके बाद पुनः सक्रिय हुई गौ रक्षक टीम ने उसे पंचमहला पुलिस में पकड़वाने हेतु सूचना दे दी और फिर वह ट्रक वर्तमान में थाने में लगाया गया है।