गयाजी की धरती से गरजे पीएम मोदी, कहा– भारत पर आतंकी हमला कर अब कोई बच नहीं सकता
- Post By Admin on Aug 22 2025

गयाजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के गयाजी से देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब भारत पर आतंकवादी हमला कराकर कोई बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आतंकियों को जहां भी छिपाया जाएगा, भारत की ताकत उन्हें वहीं ढूंढकर खत्म कर देगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षानीति की नई लकीर खींची है। अब भारत पर हमला कर आतंकवादी सुरक्षित नहीं रह सकते। चाहे वे पाताल में क्यों न छिप जाएं, हमारी मिसाइलें उन्हें दफनाकर ही दम लेंगी।”
उन्होंने कहा कि बिहार की धरती का इतिहास गवाह है कि जब-जब किसी ने भारत को चुनौती दी है, यहां के सपूत ढाल बनकर खड़े हुए हैं। “यह चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की भूमि है। यहां लिया गया संकल्प कभी अधूरा नहीं रहता। जब पहलगाम में निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर आतंकियों ने मौत के घाट उतारा, तब मैंने बिहार की धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था। आज पूरी दुनिया देख रही है कि वह संकल्प पूरा हुआ है,” पीएम मोदी ने कहा।
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि दुश्मन देश भारत पर ड्रोन हमले और मिसाइलें दाग रहा था, लेकिन भारतीय सेना ने उसकी एक भी मिसाइल को लक्ष्य भेदने नहीं दिया। “पाकिस्तान की मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गईं और भारत अडिग खड़ा रहा,” उन्होंने जोड़ा।
गयाजी के मंच से पीएम मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि आतंकवादियों और उनके आकाओं को कभी माफी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत अब दुनिया के सामने साबित हो चुकी है और दुश्मनों को इसका एहसास हो गया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गयाजी में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।