मुंबई : इस्कॉन मंदिर को मिला धमकी भरा ईमेल, अलर्ट मोड में पुलिस और साइबर सेल

  • Post By Admin on Aug 22 2025
मुंबई : इस्कॉन मंदिर को मिला धमकी भरा ईमेल, अलर्ट मोड में पुलिस और साइबर सेल

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर अलर्ट कर देने वाली घटना सामने आई है। गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को गुरुवार देर रात एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मंदिर प्रबंधन ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और बम निरोधक दस्ते को दी।

सूचना मिलते ही गावदेवी पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मंदिर परिसर की गहन तलाशी ली। राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता नहीं चला। इसके बाद भी मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और निगरानी कड़ी कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भरा ईमेल सीधे इस्कॉन मंदिर की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया था। ईमेल किसने भेजा और कहां से भेजा गया, इसका पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस ने साइबर सेल को जांच सौंपी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ईमेल के आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में लगातार ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं। एक दिन पहले ही वरली स्थित फोर सीजन होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में 7 आईडीएक्स और आईईडी ब्लास्ट की चेतावनी दी गई थी और होटल के वीआईपी रूम का भी जिक्र था। इससे पहले जुलाई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें आरडीएक्स से लैस आईईडी बम लगाए जाने का दावा किया गया था।

हालांकि अब तक की सभी जांचों में धमकी के ये ईमेल झूठे साबित हुए हैं, लेकिन बार-बार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि धमकी भेजने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।