जूस में पेशाब मिलाकर बेचता था दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Post By Admin on Sep 14 2024
 जूस में पेशाब मिलाकर बेचता था दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : यूपी के गाज़ियाबाद जिले से एक बेहद ही घिनौना मामला सामने आया हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। गाज़ियाबाद जिले के एक जूस कॉर्नर का दुकानदार जूस में पेशाब मिला कर अपने ग्राहकों को देता था I खुशी जूस कॉर्नर नामक जूस की दुकान पर दुकानदार जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाता था। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक ग्राहक ने उस दुकानदार को जूस में पेशाब मिलते देख लिया I जैसे ही इस घिनौने हरकत की जानकारी वहाँ के स्थानीय लोगों को हुई, वैसे ही सभी आक्रोशित हो उठे और दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी I दुकानदार की पहचान आमिर नामक युवक के रूप में हुई है I

मामले की जानकारी थाना क्षेत्र के पुलिस को दी गई I सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब दूकान की तालाशी ली तो हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई I पुलिस को एक बोतल में करीब 1 लीटर पेशाब मिला I इस पूरे मामले को लेकर वहां के सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार ने बताया कि हमे आरोपियों से अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला हैं। दुकानदार आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं I वहीं, उसके साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं और आगे की कार्यवाई में जुट गई है I