कुख्यात अपराधी गब्बर था फरार, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Post By Admin on Sep 14 2024
कुख्यात अपराधी गब्बर था फरार, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार : बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 संगीन मामलों में फरार अपराधी गब्बर को गिरफ्तार की है I पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र सहित आस पास के कई थानों में इसके खिलाफ संगीन मामले दर्ज हैं I जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अभियुक्त गब्बर डोम को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है I हत्या, लूट डकैती जैसी कई घटनाओं को गब्बर ने अंजाम दिया है I कई वर्षों से गब्बर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. गिरफ्तार गब्बर का अपराधिक इतिहास रहा है I

पुरे मामले की जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कदमकुआं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन कर कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की गई है I इस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए प्लान तैयार किया गया था I उसी आधार पर छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है I अभी तक गब्बर पुलिस से छिपता फिर रहा था I


जानकारी के मुताबिक अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी I इसी कार्रवाई में फरार अभियुक्त गब्बर को गिरफ्तार किया गया है I पूछताछ में गब्बर ने पूर्व में किए सभी अपराध और जुर्मों को स्वीकारा है I पुलिस अब न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर इसे सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में जुटी है I