घर और जूते के गोदाम में भीषण आग, फायर टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा

  • Post By Admin on Dec 05 2025
घर और जूते के गोदाम में भीषण आग, फायर टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा

गाजियाबाद : न्यू गांधीनगर के तहसील कॉम्पलेक्स क्षेत्र में गुरुवार रात अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। 4 दिसंबर की रात करीब 9 बजकर 58 मिनट पर फायर सर्विस को सूचना मिली कि एक घर और उसमें बने जूते के गोदाम में आग तेजी से फैल रही है।

सूचना मिलते ही एफएस कोतवाली से एफएसओ की अगुवाई में दो फायर टेंडर मौके की ओर रवाना किए गए। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने देखा कि आग दूसरे और तीसरी मंजिल पर बने अस्थायी टीन शेड वाले गोदामों को अपनी चपेट में ले चुकी है। तेज लपटों और घने धुएं के कारण स्थिति लगातार विकराल होती जा रही थी।

फायर यूनिट ने बिना समय गंवाए तीन दिशाओं से होज पाइप लगाकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग की तीव्रता बढ़ती देख कोतवाली और वैशाली से अतिरिक्त फायर टेंडर भी तुरंत बुलाए गए। गाढ़े धुएं और बढ़ती गर्मी के बीच फायर कर्मियों ने बीए सेट पहनकर इमारत के अंदर प्रवेश किया और लगातार पानी की बौछारें डालकर आग को और फैलने से रोकने में सफलता पाई। इस त्वरित कार्रवाई से आग आसपास के रिहायशी मकानों तक नहीं पहुंच पाई।

करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हादसे में दूसरे और तीसरे फ्लोर के गोदामों में रखे जूते, दवाइयों का स्टॉक, परफ्यूम और अन्य सामान जलकर राख हो गया। सौभाग्य से इस भीषण आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फायर विभाग ने आग बुझाने के बाद पूरी इमारत की सुरक्षा जांच की और फिर यूनिट को वापस लौटाया। आग लगने की वजहों की जांच जारी है।