टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा, डॉक्टर बनाता था अश्लील वीडियो

  • Post By Admin on Sep 14 2024
टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा, डॉक्टर बनाता था अश्लील वीडियो

राजस्थान : राजस्थान के सीकर जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर द्वारा अस्पताल के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाया गया। यह पूरी मामला राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित स्व. नंदलाल लखोटिया स्वस्थ एवं चिकित्सा केंद्र फिजियोथेरैपी सेंटर का है ,जहां का डाक्टर रोज़ सुबह टॉयलेट पहुंचकर कैमरा बदलता था और पहले के कैमरे  का डेटा अपने घर ले जाता था। 
यह मामला तब सामने आया जब वहां की एक महिला कर्मचारी को शक हुआ फिर उसने वहां के पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस ने रेड की तो उन्हें  जांच के दौरान वहां के टॉयलेट में एक हिडन कैमरा मिला और डॉक्टर के  केबिन में एक बैग में एक हिडन कैमरा और  अश्लील वीडियो  से भरी  एक पेन ड्राइव मिली । जांच के बाद पुलिस ने फिजियोथेरैपी सेंटर के संचालक सुरेश जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि डॉक्टर ने ये वीडियो कहां-कहां और किससे साझा किए हैं। इस घटना ने अस्पताल के कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के बीच गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है, और लोग इस तरह की हरकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।