मौलाना का अनोखा नुस्खा: बिजली बिल कम करने का ऐसा तरीका बताया, सुनकर हैरान रह गया विद्युत विभाग

  • Post By Admin on Mar 26 2025
मौलाना का अनोखा नुस्खा: बिजली बिल कम करने का ऐसा तरीका बताया, सुनकर हैरान रह गया विद्युत विभाग

नई दिल्ली : गर्मी की शुरुआत होते ही देश में बिजली बिल बढ़ने की टेंशन शुरू हो जाती है। पंखे, कूलर और AC की तेज रफ्तार बिजली खपत बढ़ा देती है और हर महीने भारी-भरकम बिल आम आदमी की कमर तोड़ देता है। ऐसे में हर कोई अपने तरीके से बिजली का बिल कम करने के उपाय ढूंढता है। लेकिन इस बीच, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक अजीबो-गरीब तरीका सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं और बिजली विभाग भी सदमे में है।

दरअसल, पाकिस्तान के एक मौलाना साहब ने लाइव टीवी शो में ऐसा नुस्खा बताया है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मौलाना का दावा है कि उनके बताए इस टोटके से बिजली का बिल आधा हो जाएगा।

‘जम-जम’ लिखो और बिल कम होगा!

पाकिस्तान के एक प्राइवेट चैनल पर चल रहे शो में एक महिला ने मौलाना आज़ाद ज़मील से सवाल किया कि उसके घर का बिजली बिल बहुत ज्यादा आता है, वह क्या करे? इस पर मौलाना ने बड़ा ही ‘शर्तिया’ उपाय सुझाया। उन्होंने कहा— “बहन आप अपने घर के बिजली मीटर पर हर महीने दो बार अपनी उंगली से ‘जम-जम’ लिख दीजिए, यकीन मानिए आपका बिल कम हो जाएगा।” मौलाना का यह जवाब सुनकर जहां एंकर हैरान रह गया, वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर ठहाके लगा रहे हैं।

वीडियो ने मचाई सनसनी, लोग बोले- अब तो बिजली विभाग को ही डर लग रहा होगा!

यह वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर @apniisp नामक अकाउंट से शेयर की गई है। अब तक इसे 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लाखों ने लाइक किया है।

लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं—

  • एक यूजर ने लिखा— “इस नुस्खे को सुन पूरा बिजली विभाग कांप गया है।”
  • दूसरे ने चुटकी ली— “ये वज़ीफ़ा पाकिस्तान में ही चलेगा या भारत में भी ट्राय कर सकते हैं?”
  • तीसरे ने लिखा— “मैंने तो ‘जम-जम’ लिख दिया था, लेकिन मीटर उल्टा और तेज चलने लगा, ऊपर से जुर्माना अलग लग गया, अब जुर्माना माफ करवाने का वज़ीफ़ा बता दो मौलाना।”

बिजली विभाग में मची खलबली

मौलाना का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो चुका है और लोग मजे ले रहे हैं। हालांकि, बिजली विभाग वाले जरूर सोच में पड़ गए होंगे कि कहीं लोग सच में मीटर पर ‘जम-जम’ लिखकर बिल कम करने न लगें।

फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर हंसी का केंद्र बना हुआ है। लेकिन हकीकत में बिजली का बिल कम करने के लिए बिजली बचाना ही एकमात्र उपाय है, न कि मीटर पर वज़ीफ़ा लिखना।