युवक ने रचाई एक दिन में दो शादियां, प्रेमिका को मिला धोखा - जांच में जुटी पुलिस

  • Post By Admin on Mar 26 2025
युवक ने रचाई एक दिन में दो शादियां, प्रेमिका को मिला धोखा - जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर : जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां रचाकर अपनी प्रेमिका के साथ बड़ा धोखा किया। युवक ने पहले सुबह अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की और रात में अपने परिवार की मर्जी से दूसरी लड़की से शादी कर ली। धोखे का शिकार हुई प्रेमिका जब युवक के घर पहुंची, तो उसे अपमानित कर भगा दिया गया।

चार साल के प्रेम संबंध के बाद कोर्ट मैरिज

पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात युवक से करीब चार साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता इतना गहरा हुआ कि दोनों लिव-इन में रहने लगे। इस दौरान युवक ने दो बार गर्भपात भी कराया। युवती ने बताया कि जब युवक के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, तो उसने सवाल उठाया। तब युवक ने समझाया कि कोर्ट मैरिज कर लेंगे, तो घरवाले मान जाएंगे।

एक ही दिन में दो शादियों का खेल

युवक ने कोर्ट मैरिज के लिए वही तारीख तय की, जिस दिन उसकी घरवालों की पसंद वाली शादी भी फिक्स थी। युवती के मुताबिक, कोर्ट मैरिज करने के बाद वह अपने घर लौट आया और उसी रात परिवार की पसंद की लड़की से विधिवत शादी रचा ली। जब प्रेमिका को इसकी भनक लगी, तो वह युवक के घर पहुंची, लेकिन वहां उसे गाली-गलौज कर भगा दिया गया।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

अपमानित होकर पीड़िता ने गोरखपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह फरार हो गया है। उसके परिवार के लोग भी घर से गायब हैं। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता बोली- मुझे इंसाफ चाहिए

पीड़िता ने रोते हुए बताया कि उसने युवक पर पूरी तरह भरोसा किया था, लेकिन उसने विश्वासघात किया। अब उसे सिर्फ इंसाफ चाहिए। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।