फतेहपुर : बस-ट्रक की भिड़ंत में 4 यात्रियों की मौत, 28 से ज्यादा घायल

  • Post By Admin on Dec 10 2025
फतेहपुर : बस-ट्रक की भिड़ंत में 4 यात्रियों की मौत, 28 से ज्यादा घायल

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में मंगलवार रात करीब 10:40 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 28 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया और कई यात्री अपनी सीटों में फंस गए।

जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी, वहीं सामने से झुंझुनूं की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा फतेहपुर के पास हाईवे पर हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और गुजरने वाले वाहन चालक तुरंत रुके और रेस्क्यू में जुट गए।

मौके पर पहुंची पुलिस और आपातकालीन बचाव टीमें लंबे प्रयास के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल सकीं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों में कई की हालत अभी भी गंभीर है। सात यात्रियों को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। वहीं, हल्की चोट वाले यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकांश यात्री गुजरात के रहने वाले थे। वे जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे और आगे खाटू श्यामजी मंदिर के दर्शन पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घायलों में कई बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही इसकी वजह हो सकती है, हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण सामने आ पाएगा।

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।