पाक की नापाक हरकत : पुंछ में भारतीय नागरिकों को बना रहा निशाना, 15 की मौत व 43 घायल

  • Post By Admin on May 08 2025
पाक की नापाक हरकत : पुंछ में भारतीय नागरिकों को बना रहा निशाना, 15 की मौत व 43 घायल

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार सेक्टरों में पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित रिहायशी इलाकों पर भीषण गोलाबारी शुरू कर दी है। इस नापाक हमले में अब तक चार बच्चों सहित 15 निर्दोष भारतीय नागरिकों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 43 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर किए गए सटीक मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान की सेना ने बौखलाहट में पुंछ और तंगधार सेक्टर में अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी। इस हमले में पुंछ जिले के बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और पुंछ जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों को निशाना बनाया गया।

दहशत में सीमावर्ती गांवों के लोग
गोलाबारी की भयावहता को देखते हुए सीमावर्ती गांवों में दहशत फैल गई है। अपनी जान बचाने के लिए लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी। गोलाबारी से कई रिहायशी मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुंछ बस स्टैंड पर भी गोलाबारी का असर दिखा, जिससे कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

मृतकों और घायलों की पहचान
अधिकारियों ने गोलाबारी में मारे गए नागरिकों की पहचान बलविंदर कौर उर्फ रूबी (33), मोहम्मद ज़ैन खान (10), जोया खान (12), मोहम्मद अकरम (40), अमरीक सिंह (55), मोहम्मद इकबाल (45), रणजीत सिंह (48), शकीला बी (40), अमरजीत सिंह (47), मरियम खातून (7), विहान भार्गव (13) और मोहम्मद रफी (40) के रूप में की है।

अन्य क्षेत्रों में भी हमले
उरी सेक्टर में भी सीमा पार से हुई गोलाबारी में पांच नाबालिग बच्चों समेत 10 लोग घायल हुए हैं, जबकि राजौरी जिले में तीन अन्य नागरिक घायल हुए हैं। कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में गोलाबारी से कई घरों में आग लग गई।

बचाव कार्यों में मुश्किलें
अधिकारियों ने बताया कि भारी गोलाबारी के बीच घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी कठिनाइयां आईं। सीमा पार से हो रही अकारण गोलाबारी के कारण पुंछ सेक्टर में दोपहर तक भीषण गोलीबारी जारी रही, हालांकि बाद में रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।

भारत का सख्त रुख
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के की गई इस गोलाबारी में भारी तोपों का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्यवाई जारी रखी है।