LOC पर भारी गोलाबारी में लांस नायक शहीद, 15 नागरिकों की मौत
- Post By Admin on May 08 2025
.jpg)
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की ओर से लगातार 14वें दिन भीषण गोलाबारी जारी है। गुरुवार रात हुई इस अंधाधुंध फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया, जबकि 15 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए।
पाकिस्तान की बिना उकसावे की गोलाबारी
रक्षा मंत्रालय (MoD) ने अपने बयान में बताया कि 7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर के सामने वाले क्षेत्रों में LOC पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों और तोपखाने से हमला किया। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
जांबाज लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि
सेना के नगरोटा मुख्यालय वाले व्हाइट नाइट कोर ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, “जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 7 मई 2025 को पाकिस्तान सेना की गोलाबारी में अपने प्राणों की आहुति दी। हम पुंछ सेक्टर में मासूम नागरिकों पर किए गए टारगेट अटैक के सभी पीड़ितों संग खड़े हैं।”
सुरक्षा उपाय और जनजीवन प्रभावित
गोलाबारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है। पुंछ और बारामूला के जिला अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायल नागरिकों का इलाज जारी है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में विशेष चिकित्सा व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा, जम्मू, पुंछ, राजौरी, सांबा, कठुआ, बारामूला, कुपवाड़ा और गुरेज में सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे का नियंत्रण वायु सेना ने अपने हाथों में ले लिया है और 10 मई तक सभी नागरिक उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।
भारत का जोरदार पलटवार
रक्षा मंत्रालय (MoD) के बयान के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। इन हमलों में सवई नाला कैंप (मुजफ्फराबाद, POK), मुरिदके (पाकिस्तान), सरजल कैंप (सियालकोट, पाकिस्तान), मरकज अहले हदीस (बरनाला, POK), मरकज अब्बास (कोटली, POK), मेहमूना जोया कैंप (सियालकोट, पाकिस्तान), मरकज सुभानअल्लाह (बहावलपुर, पाकिस्तान), सैयदना बिलाल कैंप (मुजफ्फराबाद, POK) और मसकर रहील शहीद गुलपुर कैंप (कोटली, POK) को निशाना बनाया गया है।
MoD ने स्पष्ट किया है कि इन हमलों में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है, बल्कि यह आतंकी ठिकानों पर केंद्रित था।
तनाव चरम पर, हालात नाजुक
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते LOC पर हालात नाजुक बने हुए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।