चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौत व 2 घायल

  • Post By Admin on May 08 2025
चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौत व 2 घायल

देहरादून : उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा के दौरान गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री के पास एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सात सीटों वाला यह हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी 'एरो ट्रिंक' का था, जो गंगानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और 108 एंबुलेंस वाहन मौके पर पहुंच चुके हैं। तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना की गई है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम बेहद खराब है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर कई स्थानों पर तेज बौछारें और ओलावृष्टि की खबरें भी आई हैं, जो यात्रा को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना रही हैं।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें और आपात स्थितियों में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।