सनातन विरोधी है विपक्ष, अपने धर्म पर भी उन्हें आती है शर्म : विजय सिन्हा
- Post By Admin on Mar 10 2025

लखीसराय : बिहार में सनातन धर्म को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। एक ओर जहां महागठबंधन के नेता धीरेन्द्र शास्त्री और आध्यात्मिक गुरु श्री रविशंकर के बिहार आगमन को बीजेपी की चुनावी रणनीति बता रहे हैं, वहीं बीजेपी नेता इसे सनातन धर्म का अपमान करार दे रहे हैं।
इसी कड़ी में लखीसराय के दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "विपक्ष के लोग सनातन विरोधी हैं और इन्हें अपने ही धर्म पर शर्म आती है। संविधान का अपमान करने वाले लोग आज सनातन पर वक्तव्य दे रहे हैं।"
डिप्टी सीएम ने कहा कि 193 देशों में श्री श्री रविशंकर को श्रद्धा और सम्मान मिलता है, लेकिन उनके बिहार आने से महागठबंधन के नेताओं को परेशानी हो रही है। उन्होंने ऐसे लोगों को ‘भारत में रहने योग्य नहीं’ बताते हुए कहा कि "ऐसी दोहरी मानसिकता के लोग ही सनातन पर अनर्गल बयान देते हैं।"
इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मिथिला में सीता मंदिर निर्माण के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "जिस तरह अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य रूप से बना, उसी तरह बिहार के मिथिला में माता सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।"
बीजेपी के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में सनातन धर्म को लेकर बहस और तेज होने की संभावना है।