पुपरी नगर परिषद में होली मिलन समारोह का आयोजन, सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की अपील
- Post By Admin on Mar 10 2025

सीतामढ़ी : नगर परिषद जनकपुर रोड, पुपरी के सभागार में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभापति ब्रजेश कुमार जालान और कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद कर्मियों और वार्ड पार्षदों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और भाईचारे का संदेश दिया।
इस मौके पर सभापति ब्रजेश कुमार जालान ने नगरवासियों से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम और आपसी एकता का भी त्योहार है।
कार्यक्रम में नगर परिषद के वार्ड पार्षद, प्रतिनिधि और कार्यालय कर्मी भी उपस्थित रहे। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र पाठक, श्याम राज, पप्पू मुरारी, शिवहरे दिनेश केसरा, नीरज मिश्रा, वार्ड पार्षद राजेश कुमार, विनोद मंडल, जितेंद्र मिश्रा और नगर परिषद कर्मी सूरज कुमार, रामकुमार चौधरी, रवि रंजन प्रसाद ने भी इस अवसर पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में नगर परिषद की ओर से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया।