जिला परिषद दुकानदारों की समस्या पर डिप्टी सीएम का आश्वासन, होली बाद होगी अहम बैठक
- Post By Admin on Mar 10 2025

लखीसराय : जिला परिषद दुकानदारों की समस्याओं को लेकर लखीसराय पहुंचे डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा से व्यापारियों ने मुलाकात की और जिला परिषद द्वारा की जा रही कथित परेशानियों की शिकायत की। दुकानदारों ने रेलवे पुल से मच्छरहट्टा और पंजाबी मोहल्ला मोड़ तक जिला परिषद द्वारा नए सिरे से दुकान निबंधन और मूल दस्तावेज जमा कराने के नाम पर लगातार नोटिस भेजे जाने पर नाराजगी जताई।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दुकानदारों की बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि होली के बाद संबंधित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इससे पहले 28 फरवरी को दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर विरोध जताया था और पदाधिकारियों से मुलाकात का निर्णय लिया था।
इस बीच, नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि इस मामले को 12 मार्च को नगर परिषद की सशक्त कमेटी की बैठक में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में नगर परिषद द्वारा 100 से अधिक दुकानें बनवाई गई हैं, जबकि जिला परिषद की मुश्किल से एक से डेढ़ दर्जन दुकानें हैं, फिर भी जिला परिषद का हस्तक्षेप बना रहता है। नगर परिषद जल्द ही कथित जिला परिषद की दुकानों पर अपना कब्जा दावा करने की तैयारी कर रही है।
डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद दुकानदारों को राहत की उम्मीद है, लेकिन अब निगाहें होली के बाद होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जिसमें इस विवाद का हल निकलने की संभावना जताई जा रही है।