अपने नागरिकों को ढ़ाल बनाने के साथ पाकिस्तान ने 400 ड्रोन के जरिए किया अटैकः कर्नल सोफिया

  • Post By Admin on May 10 2025
अपने नागरिकों को ढ़ाल बनाने के साथ पाकिस्तान ने 400 ड्रोन के जरिए किया अटैकः कर्नल सोफिया

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हाहाकार मचा दिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों और भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से जुड़े मामले पर जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात देश के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रेन हमले की कोशिश की गई। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के हर हमले का करारा जवाब दिया।

कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने दी ये जानकारी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 8-9 मई की रात पाकिस्तानी सेना हमला करने की कोशिश की. पाकिस्तान ने सीमा पर भारी गोलाबारी भी की। घुसपैठ की भी कोशिश की गई। भारतीय सेना पाकिस्तान के ड्रोन मार गिराए। इसका मकसद खुफिया जानकारी इकट्ठा करना था। ये तुर्की के बने ड्रोन थे। पाकिस्तान ने पुंछ मेंढर समेत कई सेक्टर में ड्रोन के साथ गोलाबारी भी की। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। करीब 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने ड्रोन को मार गिराया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायु सीमा का कई बार उल्लंघन किया। पाकिस्तानी हमले में भारत के कई जवान शहीद हुए हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा है।

अपने नागरिक विमानों को ढ़ाल बना रहा पाकिस्तान

कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे बताया कि पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को ढ़ाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। ये सुरक्षित नहीं है। सोफिया कुरैशी ने तस्वीर दिखाते हुए कहा कि कराची और लाहौर लाइन पर नागरिक विमान उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय वायु सेना ने काफी संयम दिखाया। इन नागरिक विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की।