माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में मदर्स डे पर हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता, येलो हाउस ने मारी बाजी
- Post By Admin on May 10 2025
.jpg)
लखीसराय : दामोदरपुर स्थित माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे के अवसर पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक आयोजन किया गया। स्कूल के चारों हाउस—रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस और येलो हाउस—ने इस अवसर पर आयोजित हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
माँ के महत्व को सृजनात्मकता से किया प्रदर्शित
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मातृत्व के महत्व, माँ के त्याग और प्रेम को समझाना और उनकी भावनाओं को सृजनात्मक रूप में प्रकट करने का अवसर देना था। प्रतियोगिता में सभी हाउसों को एक समान समय और अवसर प्रदान किया गया, जिसमें उन्हें 'माँ' थीम पर अपने हाउस बोर्ड को सजाना था।
रेड हाउस: 'माँ: ममता की मूरत'
रेड हाउस ने 'माँ: ममता की मूरत' थीम पर अपने हाउस बोर्ड को सजाया। बच्चों ने माँ की ममता, त्याग और निस्वार्थ प्रेम को कोलाज, कविताओं और चित्रों के माध्यम से भावुक तरीके से प्रस्तुत किया। विशेष रूप से बोर्ड पर लिखी गई पंक्ति—"माँ की ममता को शब्दों में पिरोना कठिन है, क्योंकि वह हर भावना से ऊपर है"—ने सभी का दिल जीत लिया।
ब्लू हाउस: 'माँ: पहली गुरु, पहली दोस्त'
ब्लू हाउस ने माँ को जीवन की पहली गुरु और मित्र के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने एक संगीतमय बोर्ड सजाया, जिसमें माँ-बच्चे के संवाद, चित्र, हार्ट शेप डिजाइन और सुंदर हस्तलिखित श्लोकों का प्रयोग किया गया। "माँ वो दीपक है जो कभी बुझता नहीं"—यह पंक्ति उनके बोर्ड का केंद्रबिंदु रही।
ग्रीन हाउस: 'माँ: प्रकृति का रूप'
ग्रीन हाउस ने माँ को प्रकृति के रूप में दर्शाया। उन्होंने बोर्ड को हरियाली, फूलों और पक्षियों से सजाया। माँ को वसुधा, गंगा और आकाश के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करते हुए लिखा—"धरती माँ की तरह सब सह लेती है, लेकिन उसका प्यार कभी कम नहीं होता"।
येलो हाउस: 'माँ: प्रेरणा की किरण'
येलो हाउस ने 'माँ: प्रेरणा की किरण' थीम पर अपने बोर्ड को सजाया। बच्चों ने माँ को प्रेरणा और आत्मबल का प्रतीक मानते हुए प्रेरणादायक कहानियों और उद्धरणों का समावेश किया। "जब भी जीवन में अंधेरा छाया, माँ ने उम्मीद की किरण दिखाई"—इस पंक्ति ने सबकी आँखों में चमक भर दी।
येलो हाउस को मिला प्रथम स्थान
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सृजनात्मकता, विषय की गहराई और प्रस्तुति के आधार पर निर्णय लिया। येलो हाउस को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान मिला, जबकि रेड हाउस को द्वितीय, ब्लू हाउस को तृतीय और ग्रीन हाउस को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
चेयरमैन का उत्साहवर्धन
विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने कहा, "आज बच्चों ने जिस तरह से माँ के महत्व को अपने शब्दों, चित्रों और विचारों में पिरोया, वह अत्यंत सराहनीय है। यह आयोजन बच्चों की भावनात्मक समझ और रचनात्मकता का उत्कृष्ट उदाहरण है।"
इस अवसर पर शिक्षकों में आशीष गुप्ता, मनीष कुमार, शोभन घोष, बिट्टू कुमार, सूजन चटर्जी, सौरभ डे और शिक्षिकाओं में श्रुति राज, नेहा कुमारी, जयश्री कुमारी, दीपशिखा कुमारी, मयंक कुमारी और शबनम प्रवीण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता ने बच्चों को न केवल सृजनात्मकता के नए आयाम सिखाए बल्कि माँ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को भी प्रबल किया।