चैंपियंस ट्रॉफी मैच के कारण 14 वर्षीय लड़की की हुई मौत, जानिए पूरी बात
- Post By Admin on Mar 13 2025

उतरप्रदेश : बीते रविवार, 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला गया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। वह मुकाबला दुबई में खेला गया, भारतीय टीम की शानदार जीत का असर पूरे भारत में देखने को मिला। लेकिन उसका ज्यादा असर भारत के उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। यह मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का है, जहां विराट कोहली के आउट होने से एक लड़की को ऐसा सदमा लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चश्मदीद गवाहों के अनुसार जब विराट फाइनल में मात्र एक रन बनाकर आउट हुए, तो 14 वर्षीय प्रियांशी बेहोश हो गई थी।
विराट कोहली के आउट होने का गहरा सदमा
रिपोर्ट के मुताबिक प्रियांशी अपने परिवार के साथ भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच देख रही थी। प्रियांशी के पिता का नाम अजय पांडे है और वे सभी टीम इंडिया के समर्थन में बहुत उत्साह से भरे हुए थे। जब विराट कोहली फाइनल में 1 रन बनाकर आउट हुए तो प्रियांशी पहले बेहोश हो गई और फिर हार्ट अटैक आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टरों ने पुष्टि कर बताया कि प्रियांशी की मौत का कारण हार्ट अटैक ही था।
प्रियांशी के पिता अजय पांडे पहली पारी के समाप्त होने के बाद बाजार चले गए थे। जब दूसरी पारी शुरू हुई तो प्रियांशी और परिवार के अन्य सदस्य मैच का लुत्फ उठाने लगे। जैसे ही फोन के माध्यम से अजय पांडे को प्रियांशी के बेहोश होने की खबर पता चली, वो तेजी से घर आए और बेटी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। 14 साल की प्रियांशी को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। अजय पांडे ने अपनी बेटी का पोस्ट-मार्टम नहीं करवाया। घर वापसी के बाद प्रियांशी का दाह संस्कार किया गया।
मौत से क्रिकेट का कनेक्शन
प्रियांशी के पिता अजय पांडे का मानना है कि उनकी बेटी की मौत क्रिकेट मैच के कारण नहीं हुई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि क्रिकेट और उनकी बेटी की अचानक मौत का कोई कनेक्शन नहीं है। वहीं उनके एक पड़ोसी अमित चंद्रा ने बताया कि जब प्रियांशी को हार्ट अटैक आया, तब भारतीय टीम किसी भी दृष्टि से खराब नहीं खेल रही थी और ना ही कोई विकेट गंवाया था। चंद्रा ने यह तक कहा कि प्रियांशी की तबीयत बिगड़ने के समय विराट कोहली बैटिंग करने आए ही नहीं थे।