मुस्लिम युवक से शादी करने वाली अंकिता का वीडियो आया सामने, कहा अपनी मर्जी से की शादी 

  • Post By Admin on Oct 22 2024
मुस्लिम युवक से शादी करने वाली अंकिता का वीडियो आया सामने, कहा अपनी मर्जी से की शादी 

जबलपुर : शहर में हिन्दू मुस्लिम मैरिज विवाद का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर की रहने वाली अंकिता राठौर और जबलपुर सिहोरा के रहने वाले हस्नैन अंसारी 12 नवंबर को कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं। इनकी शादी से जुड़े विवाद में एक नया अपडेट सामने आया है। मुस्लिम युवक से शादी करने वाली अंकिता ने सामने आकर इस संबंध में बयान दिया है। पांच अक्टूबर से घर से गायब अंकिता राठौर ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपना पक्ष रखा है। अंकिता ने कहा कि मैं अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हूं। 

हिन्दू संगठनों को दी चेतावनी

अंकिता राठौर ने वीडियो मैसेज के जरिए अपने परिजनों और हिंदूवादी संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ या मैंने कुछ कर लिया तो परिजन और विरोध करने वाले लोग जिम्मेदार होंगे। मुझे और मेरे साथी को जबरन परेशान कर दबाव बनाया जा रहा है। अंकिता ने कहा कि सोशल मीडिया पर उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहा हैं और उसके बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं जो कि उसे बहुत ही बुरा और शर्मिंदगी लग रही हैं। 

मेरा स्वतंत्रता का पूरा अधिकार : अंकिता

5 अक्टूबर से घर से गायब अंकिता राठौर ने कहा कि उसके भी कुछ अधिकार हैं। वह खुद से किसी के साथ शादी करने को लेकर स्वतंत्र है। उसके अधिकार को कोई छीन नहीं सकता। अंकिता ने कहा कि मेरे साथ जो लड़का है उसके भी वीडियो वायरल किये जा रहे हैं। अगर मुझ पर प्रेशर बनाया गया तो मैं कुछ भी कर सकती हूं। 

हिंदू संगठन कर रहे इस शादी का विरोध

बता दे कि इससे पहले अंकिता राठौर और हस्नैन अंसारी के विवाह को रोकने के लिए तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। हिन्दू मुस्लिम मैरिज मामले को लेकर तमाम हिन्दू संगठनों द्वारा इस विवाह को रोकने के लिए दबाब बनाया जा रहा है।

वहीं, हिंदू सेवा परिषद के प्रमुख अतुल जेसवानी ने कहा कि,  टी राजा ने मुझे वीडियो संदेश रविवार को भेजा था। मैंने जबलपुर कलेक्टर पुष्पेंद्र अहाके से मुलाकात की और उनसे उनके विशेष विवाह अधिनियम आवेदन को रद्द करने के लिए कहा है। हमने उन्हें लव जिहाद के खिलाफ एक ज्ञापन दिया है।