साइबर ठगों का नया पैंतरा: फोटो भेजकर कर रहे ठगी, जानिए कैसे बचें
- Post By Admin on Apr 01 2025

मध्य प्रदेश: हाल के वर्षों में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। जैसे-जैसे लोग साइबर ठगी के पुराने तरीकों से सतर्क हो रहे हैं, वैसे-वैसे ठग भी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब ठग लोगों को फोटो भेजकर निशाना बना रहे हैं, जिसमें अदृश्य लिंक छिपी होती है। जैसे ही कोई व्यक्ति उस फोटो को क्लिक करता है, उसका मोबाइल हैक हो जाता है और बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए जाते हैं।
नया तरीका: फोटो के जरिए साइबर ठगी
पहले साइबर अपराधी ठगी के लिए फिशिंग लिंक भेजते थे, लेकिन अब वे फोटो में छिपे अदृश्य लिंक का उपयोग कर रहे हैं। पीड़ित जैसे ही फोटो को क्लिक करता है, उसके फोन में एक अनजान ऐप डाउनलोड हो जाता है, जो मोबाइल को हैक कर लेता है और बैंक खाते की जानकारी चोरी कर लेता है।
जबलपुर के प्रदीप जैन बने शिकार
मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी 52 वर्षीय प्रदीप जैन इस नई साइबर ठगी का शिकार हुए। 28 मार्च की सुबह करीब 9 बजे उन्हें एक अनजान नंबर (9827832213) से फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजकर पूछा कि क्या वह इसमें दिख रहे व्यक्ति को पहचानते हैं।
प्रदीप जैन ने शुरुआत में कॉल और मैसेज को नजरअंदाज किया, लेकिन बार-बार कॉल आने के कारण उन्होंने आखिरकार फोटो खोलकर देखी। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की तस्वीर थी। कुछ ही देर बाद उनके फोन में एक अनजान 'कस्टमर सपोर्ट' ऐप डाउनलोड हो गया और उनका मोबाइल हैक हो गया।
अकाउंट से 2.01 लाख रुपये उड़ाए
कुछ ही समय बाद प्रदीप जैन को केनरा बैंक से अलर्ट मैसेज मिला कि उनके खाते से 2,01,000 रुपये निकाले जा चुके हैं।
जब उन्होंने बैंक जाकर बैलेंस चेक किया, तो पैसे निकल चुके थे। उन्होंने तुरंत अपना खाता सीज करवाया और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई।
कैसे बचें साइबर ठगी से?
1. अनजान नंबर से आए मैसेज या कॉल को नजरअंदाज करें।
2. व्हाट्सएप या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर अनजान फोटो या लिंक न खोलें।
3. अपने फोन में अनजान ऐप्स डाउनलोड न करें।
4. अगर कोई कॉल कर फोटो देखने को कहे, तो सतर्क रहें।
5. अपने बैंकिंग लेन-देन के लिए दो-स्तरीय (Two-Factor Authentication) सुरक्षा सेट
6. अगर ठगी का शिकार हो जाएं, तो तुरंत साइबर सेल में शिकायत करें।