मोटर व्हीकल एक्ट का पालन सख्ती से हो : एडीजीपी
- Post By Admin on Apr 06 2024

जबलपुर : हाई कोर्ट के पूर्व निर्देेश का पालन में मोटर व्हीकल नियम से जुड़े मामले में प्रदेश के परिवहन आयुक्त व एडीजीपी ने शपथ-पत्र प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया कि पूरे प्रदेश में मोटर व्हीकत एक्ट का पालन सख्ती से कराया जाएगा। ओपन कोर्ट में प्रस्तुत शपथ पत्र में कहा गया कि अदालत के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने व दंड से जुड़ी कार्रवाई की स्टेटस भी पेश की गई।