तेजस्वी ने किया मुख्यमंत्री पर जुबानी हवाला, कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शुभ संकेत नहीं है
- Post By Admin on Oct 22 2024
पटना : लालू यादव के पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल "x" पर नीतीश कुमार पर एक वीडियो शेयर करते हुए कड़ा जुबानी हमला किया हैं ।
तेजस्वी ने "x" पर नीतीश पर प्रहार करते हुए लिखा है कि, जनहित के कार्य करवाने के लिए अपने मातहत अधिकारियों के सामने बारंबार हाथ जोड़ गिड़गिड़ाना, उनके पैर पड़ना क्या एक असहाय, असमर्थ, अशक्त, अस्वस्थ, बेबस, लाचार एवं कमजोर मुख्यमंत्री की निशानी नहीं है?
उन्होंने आगे लिखा, मुख्यमंत्री के ऐसे आचरण के कारण बिहार से गवर्नेंस खत्म हो चुकी है। एक मुख्यमंत्री का गिड़गिड़ाने वाला ऐसा आचरण लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शुभ संकेत नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधने हुए आगे लिखा, नैतिकता समाप्त हो चुकी हो, विश्वसनीयता शून्य हो और समाज में स्वीकार्यता न्यूनतम स्तर पर हो तब अधिकारियों के सामने ऐसा करना क्या श्री नीतीश कुमार जी की मजबूरी है?