लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1.11 करोड़ देगी करणी सेना

  • Post By Admin on Oct 22 2024
लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1.11 करोड़ देगी करणी सेना

जयपुर : महाराष्ट्र के एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फिर एक बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। इसी बीच अब एक संगठन ने लॉरेंस बिश्नोई के सिर पर ही इनाम रख दिया है।

बता दे कि क्षत्रिय करणी सेना ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए इनाम की घोषणा की है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस अफसर को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

शेखावत ने कहा कि भारत को भयभीत नहीं, भयमुक्त भारतवर्ष की आवश्यकता है। जिस वजह से ऐसे लोगों का एनकाउंटर करना ही चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की पुलिसकर्मचारी के परिवार की सुरक्षा एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी करनी सेना का ही रहेगा।

आपको बता दे कि, लॉरेंस इस समय ड्रग तस्करी के एक मामले में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अप्रैल में मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और उसके बाद एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या में उसका नाम सामने आया है। बहरहाल क्षत्रिय करणी सेना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।