एस.आर.एस. डायबिटीज स्पेशलिटी केयर केंद्र कर रही है डायबिटीज का संपूर्ण इलाज 

  • Post By Admin on Jan 20 2025
एस.आर.एस. डायबिटीज स्पेशलिटी केयर केंद्र कर रही है डायबिटीज का संपूर्ण इलाज 

समस्तीपुर : जिले में अब डायबिटीज के मरीजों को मिलेगी संपूर्ण राहत, क्योंकि जिले के बी.आर.वी. कॉलेज से दक्षिण मोहनपुर रोड पर स्थित केनरा बैंक के ऊपर एस.आर.एस. डायबिटीज स्पेशलिटी केयर केंद्र में डायबिटीज से संबंधित सभी समस्याओं का इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। इस केंद्र का उद्देश्य न केवल डायबिटीज के उपचार को सही दिशा देना है, बल्कि इस बीमारी से होने वाली जटिलताओं को भी नियंत्रित करना है।

एस.आर.एस. डायबिटीज स्पेशलिटी केयर में अब तक बीस हजार से अधिक लोगों को लाभ मिल चुका है। बिहार और देशभर में डायबिटीज की दर में लगातार वृद्धि हो रही है। लगभग 60% लोग इस बीमारी के शिकार हैं और अगर इसका इलाज सही समय पर नहीं किया गया, तो आने वाले समय में देश की 80% आबादी इससे प्रभावित हो सकती है।

डायबिटीज को अक्सर लोग एक मामूली बीमारी मान लेते हैं, लेकिन यह एक गंभीर बीमारी हो सकती है, अगर इसका इलाज न किया जाए। डॉक्टरों के अनुसार, डायबिटीज के मरीजों को सर्दियों में खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इस समय ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या अधिक होती है, जो कभी-कभी ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर स्थिति में बदल सकती है। ऐसे में सही समय पर उपचार न मिलने पर यह जानलेवा भी हो सकता है।

एस.आर.एस. डायबिटीज स्पेशलिटी केयर के डॉक्टर आर. के. सिंह (एमडी, डीएनबी मेडीसन, सीसीएमआरडी, थायराइड स्पेशलिस्ट, सीडीएमसी, एफसीसी-सीएलआई कार्डियोलॉजी) ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी भाग को प्रभावित कर सकती है, जैसे हार्ट प्रॉब्लम, किडनी फेलियर, फुट प्रॉब्लम और आंखों की समस्याएं। इसलिए इसके इलाज में लापरवाही बरतना जानलेवा साबित हो सकता है।”

एस.आर.एस. डायबिटीज स्पेशलिटी केयर में डाइटीशियन और डायबिटीज एजुकेटर, डायबिटीज आई केयर, डायबिटीज हार्ट केयर, डायबिटीज न्यूरो और फुट केयर और डायबिटीज किडनी केयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यह सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। जिससे मरीजों को बेहतर और व्यापक इलाज मिल सके। अगर आप भी डायबिटीज से पीड़ित हैं या इस बीमारी के संभावित लक्षण देख रहे हैं, तो एस.आर.एस. डायबिटीज स्पेशलिटी केयर से संपर्क करें।

पता:
एस. आर. एस., डायबिटीज स्पेशलिटी केयर
केनरा बैंक के ऊपर, बी. आर. वी. कॉलेज से दक्षिण, मोहनपुर रोड, समस्तीपुर