पीएम मोदी आज पहुंचे पूर्व सीएम दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थान, कांग्रेस ने साधा पीएम पर निशाना 

  • Post By Admin on Oct 24 2025
पीएम मोदी आज पहुंचे पूर्व सीएम दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थान, कांग्रेस ने साधा पीएम पर निशाना 

बिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम एवं भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थान पहुंचकर चुनावी शंखनाद का आरंभ कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि 1979 में जनसंघ ने ही बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिरा दी थी। कांग्रेस ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने ओबीसी आरक्षण लागू किया तो जन संघ ने उनकी सरकार ही गिरा दी।

जाने कांग्रेस ने आगे क्या कहा 

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री की 'ट्रबल इंजन सरकार ' नहीं चाहती है कि बिहार में एससी, एसटी, ओबीसी और ईबीसी को 65 फीसदी आरक्षण मिले। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर और बेगुसराय में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। समस्तीपुर की रैली से पहले पीएम मोदी कर्पूरीग्राम पहुंचे। बता दें कि बीते साल एनडीए सरकार ने ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से पूछा कि जिस जनसंघ से बीजेपी का जन्म हुआ वही कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिराने में लगी थी। उन्होंने कहा, क्या यह सच नहीं है कि उस समय आरएसएस और जनसंघ ने मिलकर उन्हें परेशान किया। और  जातिगत जनगणना की मांग करने वालों को अर्बन नक्सल बताया और संसद में जातिगत जनगणना की मांग को खारिज कर दिया गया।

इंडिया गठबंधन में चल रही अंदरूनी कलह को लेकर चुटकी ले सकते है पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर के गांव से ही चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री अपनी दो रैलियों में विपक्ष को बड़ा जवाब देने वाले हैं। तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए थे कि आखिर एनडीए मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर क्यों नहीं बोल रहा है। इंडिया गठबंधन में चल रही अंदरूनी कलह को लेकर भी पीएम मोदी चुटकी ले सकते हैं। बता दें कि कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद और केंद्र में मंत्री हैं। वहीं कर्पूरी ठाकुर की पोटती जागृति ठाकुर मोरवा से जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी हैं।