बाथरूम में फंदे से लटका मिला महिला सिपाही का शव 

  • Post By Admin on Nov 14 2024
बाथरूम में फंदे से लटका मिला महिला सिपाही का शव 

समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी थाने में तैनात एक महिला सिपाही का गुरूवार को थाना के महिला बैरक के बाथरूम में फंदे से लटका हुआ शव मिला। महिला सिपाही की पहचान चांदनी कुमारी के रूप में की गई है ।वह वैशाली जिले की रहने वाली है। बताया जाता है कि सिपाही का शव बाथरूम में तौलिया टांगने वाले हेंगर से दुपट्टा के सहारे लटक रहा था। 

काफी देर तक जब वह बाथरुम से नहीं निकली, तो साथी पुलिस कर्मियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर उसका शव फंदे से लटक रहा था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। ‌एएसपी संजय पांडे ने बताया कि महिला सिपाही के कमरे से उसके कॉपी में लिखा हुआ कुछ शब्द मिले हैं।जिससे लग रहा है कि वह पारिवारिक तनाव में थी। महिला सिपाही की शादी अगले महीने होने वाली थी। वह मुसरीघरारी थाने की 112 नंबर टीम पर कार्यरत थी। रात में भी उसने ड्यूटी की थी और आज पुनः रात में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी। 

वहीं बता दें की बीते एक नवंबर को एससी / एसटी थाना मे सीसीटीएनएस मे कार्यरत महिला सिपाही मधेपुरा ज़िलें के गम्हरिया थाना क्षेत्र के तंरावान गाँव निवासी विजेंदर यादव की 24 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी ने पुलिस केंद्र के अपने आवास के बाथरूम मे फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी।