13 वर्षीय अर्णवजीत सिंह अनुज घर से हुआ लापता, लोगों से ढूंढने की अपील 

  • Post By Admin on Jan 15 2025
13 वर्षीय अर्णवजीत सिंह अनुज घर से हुआ लापता, लोगों से ढूंढने की अपील 

मुजफ्फरपुर : जिले के इमली चौक, कृष्ण मोहन नगर, लेन नंबर 2, बेला थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय लड़का अर्णवजीत सिंह (अनुज) घर से निकलने के बाद लापता हो गया है।

परिजनों के अनुसार अमरजीत कुमार सिंह के पुत्र अर्णवजीत सिंह (अनुज) मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अपने घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं आया। परिवार द्वारा काफी तलाश की गई, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली।

परिजनों ने पुलिस और समाज से मदद की अपील की है और बताया कि अगर किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत सूचित करें। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और उनका प्रयास जारी है।