दरभंगा में कक्षा 8 तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर 17 जनवरी तक लगा प्रतिबंध

  • Post By Admin on Jan 15 2025
दरभंगा में कक्षा 8 तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर 17 जनवरी तक लगा प्रतिबंध

दरभंगा : जिले में लगातार जारी ठंड और कम तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन ने दरभंगा जिला के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियाँ 17 जनवरी 2025 तक स्थगित करने का आदेश दिया है।

इस आदेश के तहत कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाह्न 09:00 बजे से लेकर अपराह्न 03:30 बजे तक संचालित की जा सकती हैं, लेकिन इसमें सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालय प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि वे निर्धारित समय में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करें और विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें।

इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाओं के लिए चल रही विशेष कक्षाओं पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ये कक्षाएँ सामान्य रूप से संचालित होती रहेंगी। साथ ही, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय की अवधि के दौरान उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश 15 जनवरी 2025 से लागू होगा और 17 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा।