सावन की पहली सोमवारी पर शहर में निकाली जाएगी उज्जैन के तर्ज पर भव्य पालकी शोभायात्रा

  • Post By Admin on Jun 30 2024
सावन की पहली सोमवारी पर शहर में निकाली जाएगी उज्जैन के तर्ज पर भव्य पालकी शोभायात्रा

मुजफ्फरपुर : महाकाल सेवा दल की ओर से रविवार को सरैयागंज स्थित महाकाल सेवा दल कार्यालय में श्रावणी मेले को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि विगत सात वर्षों से दल की ओर से शहर में उज्जैन के तर्ज़ पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष भी पहली सोमवारी की पूर्व संध्या भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इस वर्ष भी पहली सोमवारी की पूर्व संध्या पर 21 जुलाई को शहर में उज्जैन के तर्ज पर भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कोलकाता के कारीगर द्वारा बनाई जा रही विभिन्न प्रकार के देवी देवताओं की प्रतिमा हैं एवं झांकी की प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही उज्जैन से ढोल, झाल व मृदंग मंगाया जा रहा है जिससे कि पालकी यात्रा की शोभा बढ़ाई जा सके।

शोभा यात्रा के पश्चात महाकाल सेवा दल के सदस्य पहली सोमवारी से बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए आए भक्तों की सेवा में तत्पर रहेंगे।  दल के सभी सदस्यों ने श्रावणी मेला में बाबा गरीबनाथ धाम में आए श्रदालुओं की तन मन से सेवा करने का संकल्प लिया। शहर के आमगोला स्थित शुभ आमंत्रण विवाह भवन में दूसरी और तीसरी सोमवारी के पूर्व शिविर लगाई जाएगी। जिसमें दल की ओर से मेडिकल टीम, गर्म पानी, ठंडा पानी, चाय, बिस्किट, फलाहार, प्रसाद रूपी भोजन तथा संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है।

मौके पर अरविन्द सिंह, रमेश रत्नाकर, नथुनी महतो, अजीत पटेल, कुणाल श्रीवास्तव, कुनाल पटेल, रामजी महतो, उज्जवल सहनी, प्रकाश चौहान, प्रवीण चौधरी, अमरनाथ चौधरी, महेश श्रॉफ, ओम प्रकाश गुप्ता, भारत भूषण, राकेश जी, युवराज चौहान, अमित चौहान, राजू भोजपुरिया, काशी जी, दीपक, सुधीर, ओमप्रकाश दूबे, पंकज कुमार, अशोक कुमार, वीरेंद्र जी, रत्न राज, सुधीर सिंह, दीपक, अभिनंदन, इंद्र, रौशन, आशीष, आयुष, रमेश कुमार, शिवम गुप्ता, मिडिया प्रभारी रौनक चौधरी आदि मौजूद थे।