सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

  • Post By Admin on Jun 30 2024
सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

मुजफ्फरपुर : बाबा आम्टे सेंटर फॉर पर्सनालिटी डेवलपमेंट, मुजफ्फरपुर, बिहार के तत्वावधान में रविवार को "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" का आयोजन खुदीराम बोस स्मारक स्थल, कम्पनीबाग मुजफ्फरपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

प्रार्थना सभा का संचालन करते हुए संस्थाध्यक्ष राम बाबू ने कहा कि मानव के बीच आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए सभी धर्मों का सम्मान जरूरी है। अपने संबोधन डॉ. जयप्रकाश नारायण देव ने कहा कि धर्म और जाति सामाजिक उत्थान में एक बहुत बड़ी बाधा है। वहीं, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अरविंद वरूण ने कहा कि सत्य, निष्ठा और प्रेम के सामने बन्दूक भी नतमस्तक है।

इस सभा में  रूपेश कुमार, शाश्वत कुमार, छोटू कुमार, सुरुचि कुमारी, पूजा कुमारी, अंत्रिका कुमारी, पायल कुमारी, श्रद्धा श्रीवास्तव, हर्ष कुमार, सुनील कुमार, कुणाल कुमार, नमन कुमार, राजवंशी कुमार, प्रिन्स कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, चाइल्ड सेफ के सचिव जयचंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।