आलिया भट्ट की रणवीर कपूर की फैमली से बढ़ रही नजदीकियाँ
- Post By Admin on Jun 10 2018

मुंबई : पिछले रात मुंबई के एक पॉस रेस्टोरेंट में कपूर फ़ैमिली के साथ आलिया भट्ट नज़र आयीं. जो डिनर के बाद रणवीर कपूर की भांजी का हाथ थामें बाहर निकलती दिखीं. साथ में नीतू कपूर और रणवीर की बहन भी थी.
ग़ौरतलब है कि सोनम की शादी में भी दोनों साथ में आए थे. क़यासों का दौर तब से ही लगना शुरू हो गया था. अब देखना है कि इस रिश्ते की मंज़िल शादी है या ब्रेक-अप.
इसके पहले रणवीर कैटरीना और आलिया सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिश्तों में थीं.