सीतामढ़ी : मां जानकी मंदिर शिलान्यास पर उमड़ा उत्साह, साधु-संतों और नेताओं ने जताया गर्व

  • Post By Admin on Aug 08 2025
सीतामढ़ी : मां जानकी मंदिर शिलान्यास पर उमड़ा उत्साह, साधु-संतों और नेताओं ने जताया गर्व

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास को लेकर धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह चरम पर है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर साधु-संतों और नेताओं ने इसे बिहार और मिथिला की अस्मिता से जुड़ा गौरवपूर्ण क्षण बताया।

महंत राजू ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बाद अब मां जानकी मंदिर का शिलान्यास सनातन धर्मावलंबियों के लिए गर्व का दिन है। अयोध्या से महंत विश्व मोहन दास जी महाराज के नेतृत्व में साधु-संत यहां पहुंचे हैं।

महंत विश्व मोहन दास ने कहा कि यह मंदिर मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाई देगा और इसे बहुत पहले बन जाना चाहिए था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार का आभार जताया।

चंचल बाबा ने इसे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने साहसिक निर्णय लेकर मंदिर निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है।

भाजपा नेता राज भूषण चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने मंदिर व क्षेत्रीय विकास के लिए 882 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जिससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मंदिर निर्माण से आने वाले समय में भक्तों का बड़ा प्रवाह देखने को मिलेगा और यह पूरे बिहार के लिए खुशी का विषय है।