सीतामढ़ी स्थापना दिवस में बज्जिका कला का प्रदर्शन, कंचन प्रकाश की टीम ने लगाया स्टॉल
- Post By Admin on Dec 11 2025
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी स्थापना दिवस महोत्सव में मुजफ्फरपुर की नेशनल अवार्डी बज्जिका आर्टिस्ट कंचन प्रकाश और उनकी टीम ने बज्जिकान्चल की कला, परंपरा और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला विशेष स्टॉल लगाया। इस स्टॉल में बज्जिका चित्रकला की रंग-बिरंगी प्रदर्शनी और महत्वपूर्ण बज्जिका ग्रंथ शामिल थे, जिन्होंने स्थानीय जनमानस और कला प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया।
उद्घाटन बिहार सरकार के कला और संस्कृति मंत्री श्री अरुण शंकर प्रसाद और सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडे ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर मंत्री ने कहा कि नानी-दादी के जमाने की इस जीवंत कला और परंपरा को संरक्षित करना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कंचन प्रकाश और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि बज्जिका कला को पूरे बज्जिकान्चल और विश्व स्तर तक पहुंचाने में यह प्रयास प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार बज्जिका कला, संगीत और परंपराओं को संरक्षण देने तथा कलाकारों के कार्यों का प्रचार-प्रसार करने में हर संभव सहयोग करेगी।
स्टॉल का संचालन मुजफ्फरपुर जिले के अनेक कलाकारों ने सफलतापूर्वक किया। इसमें डॉ. कृति कुमारी, हंसलाला शाह, अनिल कुमार, दिवय प्रकाश, इंद्रजीत, विनीता सिंह, जगमोहन कुमार, विकेश कुमार और प्रकाश गुप्ता शामिल थे। उन्होंने न केवल स्टॉल की व्यवस्था की, बल्कि आगंतुकों को बज्जिका कला के इतिहास और महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
प्रतिभागियों और आगंतुकों ने स्टॉल और प्रदर्शनी की खूब सराहना की, जिससे यह आयोजन बज्जिकान्चल की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने में एक सफल प्रयास साबित हुआ।