संजय जायसवाल पर भड़के पीके, कहा- जब गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है

  • Post By Admin on Sep 01 2025
संजय जायसवाल पर भड़के पीके, कहा- जब गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है

सीतामढ़ी : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को सीतामढ़ी के बाजपट्टी में आयोजित ‘बिहार बदलाव जनसभा’ में भाजपा और राजद दोनों दलों पर जोरदार हमला बोला। हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने संजय जायसवाल के लीगल नोटिस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कई बड़े वादे भी किए।

सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “कहावत है, जब गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है। संजय जायसवाल ने लीगल नोटिस भेजकर इस कहावत को सच कर दिया है। असल में उन्हें डर है कि मेरी अगली किश्त में उनका सच सामने न आ जाए।”

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर मेडिकल कॉलेज कब्जाने का आरोप उन्होंने पहले ही लगाया है, लेकिन आज तक दिलीप जायसवाल की हिम्मत नहीं हुई कि वे इस पर कोई जवाब दें या लीगल नोटिस भेजें। “संजय जायसवाल इस डर में फड़फड़ा रहे हैं कि अगला नंबर उनका न हो,” उन्होंने तंज कसा।

राजद नेता संजय यादव पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे बिहार के नहीं बल्कि हरियाणा के हैं। “हरियाणा का आदमी बिहार आकर इसे चलाना चाहता है, जैसे अमित शाह दिल्ली में बैठकर बिहार चलाना चाहते हैं। यह बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी,” उन्होंने कहा।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब भाजपा के बड़े नेताओं को उन्होंने उजागर किया और राजद की राबड़ी देवी दिलीप जायसवाल को अपना भाई कहती हैं, तो ऐसे में उन्हें भाजपा की “B टीम” कैसे कहा जा सकता है।

सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने जनता से कई वादे किए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा सुधार का खाका प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक 15 साल तक के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार वहन करेगी।

युवाओं के रोजगार को लेकर उन्होंने बड़ा वादा करते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार के 50 लाख युवाओं को बाहर कमाने जाने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा। “अगली दिवाली और छठ बिहार की बदहाली की आखिरी होगी। छठ के बाद सीतामढ़ी सहित पूरे बिहार के युवाओं को घर बैठे 10-12 हजार रुपये मासिक रोजगार मिलेगा,” उन्होंने कहा।

सभा में मौजूद भीड़ ने उनके भाषण पर तालियों और नारों के साथ समर्थन जताया। प्रशांत किशोर ने दोहराया कि बिहार के विकास और बदलाव के लिए जन सुराज ही एकमात्र विकल्प है।