असुरक्षित यौन संबंध के कारण बढ़ रहा HIV का खतरा, सीतामढ़ी में अचानक मिले 7000 से अधिक मरीज

  • Post By Admin on Dec 10 2025
असुरक्षित यौन संबंध के कारण बढ़ रहा HIV का खतरा, सीतामढ़ी में अचानक मिले 7000 से अधिक मरीज
  • असुरक्षित यौन संबंध बनाने की वजह से बढ़ रहे HIV पीड़ितों की संख्या
  • नए युवाओं में मिल रहे अधिक पॉजिटिव, ज्यादा युवाओं की उम्र 25 वर्ष से कम
  • एक्सपर्ट का मानना एक से अधिक के साथ संबंध बनाना मुख्य वजह
  • एक HIV पीड़ित युवा कई युवतियों, महिलाओं को कर रहे हैं संक्रमित 
  • डॉ. ने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध ले सकती है आपकी जान

 

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले से चिंताजनक स्थिति सामने आई है। जिले में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या सात हजार के पार पहुंच गई है, जिसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं। लगातार सामने आ रहे इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे तक में हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, सीतामढ़ी जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर में प्रतिमाह 40 से 60 नए मरीज रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, जिससे यह केंद्र राज्य का हाई-लोड सेंटर बन गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बड़ी संख्या में नए उम्र के बच्चों का संक्रमित होना बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाता है। कुछ को यह संक्रमण माता-पिता से विरासत में मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जागरूकता अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने गांव-गांव कैंप लगाकर लोगों को एचआईवी जांच कराने और बचाव के उपायों की जानकारी देने की योजना तैयार की है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अचानक बढ़ी संक्रमितों की संख्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विभाग इस बात की जांच में भी जुटा है कि जिले में इतने अधिक लोग एक साथ कैसे संक्रमित हुए। वहीं, एड्स के कुल मरीजों के वास्तविक आंकड़ों को लेकर भी संशय बरकरार है। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यदि समाज में जागरूकता नहीं बढ़ी, तो आने वाले समय में यह बीमारी और विकराल रूप ले सकती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एआरटी सेंटर की मदद से विभिन्न जगहों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम और जांच अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।

अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कदम उठाए गए तो स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है, अन्यथा जिले में यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है।