About Us


सुदामा न्यूज़ इलेक्ट्रॉनिक हिन्दी वेब पोर्टल है । सूचना और जनसंचार जगत में सुदामा न्यूज़ ने निष्पक्ष पत्रकारिता कर अपनी लोकप्रियता काफी बढ़ा ली है । हिन्दी में खबर के संचालन होने के बाबजूद सुदामा न्यूज़ ने संपूर्ण भारत के साथ बिहार राज्य से सटे नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में भी अपनी पहचान स्थापित कर लिया है । सुदामा न्यूज़ समाज का सजग प्रहरी बन निष्पक्ष पत्रकारिता की ओर लगातार अग्रसर है । राजनीतिक उतार-चढ़ाव से लेकर सामाजिक गतिविधियों पर हमारी तीक्ष्ण नजर रहती है । सुदामा न्यूज की ओर से बिना पूर्वाग्रह के समाचार संकलन करने की लगातार कोशिश रहती है । हम समाज की विचारधारा से लेकर राजनीति तक की खबर को पूर्ण ईमानदारी के साथ प्रकाशित करने को वचनबद्ध है ।