रामदयालु सिंह महाविद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन
- Post By Admin on Aug 30 2024

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय के बैडमिंटन हॉल में शुक्रवार को एक भव्य बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. संजय कुमार सुमन, प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. एम.एन. रजवी, डॉ. जयदीप घोष, डॉ. कृतिका वर्मा, डॉ. मनोज कुमार सिंह (सदस्य, क्रीडा परिषद) एवं क्रीडा परिषद के संयोजक डॉ. आनंद प्रकाश दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 20 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता युगल प्रारूप में कराई गई, जिसमें मोहम्मद यूसुफ इब्राहिम एवं आसिफ इकबाल (वाणिज्य विभाग) की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अमृतम एवं रोहन (भौतिकी विभाग) की जोड़ी रही, जबकि तृतीय स्थान पर केशव एवं केशव (अंग्रेजी विभाग) की जोड़ी रही। शेष 14 प्रतिभागियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीडा परिषद की सक्रिय सदस्य डॉ. कृतिका वर्मा का विशेष योगदान रहा। उन्होंने छात्राओं का नेतृत्व करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और बैडमिंटन खेलने के लिए उत्साहित किया। इसी क्रम में चार छात्रा अंशु कुमारी, अहमदी जीया, मुजस्सम एवं गुड़िया कुमारी ने मित्रता मैच खेला। डॉ. कृतिका वर्मा ने मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में खेल की उपयोगिता के बारे में सभी को समझाया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के मैच रेफरी मधु कुंज थे, जिन्होंने मैचों का सुचारू संचालन किया। इसके साथ ही, महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ हुआ। पांच टीमों के बीच हुए इस प्रतियोगिता के तीन मैचों का आयोजन आज किया गया, जबकि शेष मैच कल सुबह 10:00 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
महाविद्यालय के खेल संयोजक डॉ. आनंद प्रकाश दुबे ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए एक खेल कैलेंडर तैयार किया गया है। समय-समय पर ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन और खेलों में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए किए जाएंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्र सक्षम कुमार, केशव कुमार, आकाश कुमार एवं राहुल कुमार का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही, शिक्षकेत्तर कर्मचारी रजनीश एवं पंकज कुमार ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।