संघ भवन में अधिवक्ताओं ने फहराया तिरंगा, जज की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय

  • Post By Admin on Jan 26 2026
संघ भवन में अधिवक्ताओं ने फहराया तिरंगा, जज की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय

लखीसराय : जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के तहत इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर संघ भवन में वरिष्ठतम अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने तिरंगा फहराया। यह अवसर ऐतिहासिक बन गया, क्योंकि पहली बार संघ के वरिष्ठ सदस्य द्वारा झंडोत्तोलन की परंपरा की शुरुआत हुई। इस खास पल के साक्षी बनने के लिए सैकड़ों अधिवक्ता पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहे।

हालांकि, कार्यक्रम के दौरान एक अलग ही चर्चा भी छाई रही। जिला जज द्वारा केवल झंडोत्तोलन कर मुख्य समारोह में शामिल न होने को लेकर अधिवक्ताओं में हल्की नाराजगी और निराशा का भाव देखा गया। संघ पदाधिकारियों ने इसे अपेक्षित सहभागिता के अभाव का मामला बताया और कहा कि कार्यक्रम को लेकर की गई लंबी तैयारियां व्यर्थ होती नजर आईं।

अधिवक्ताओं ने इस घटनाक्रम को संघ की गरिमा और परंपराओं के अनुरूप न मानते हुए कड़ी निंदा की, हालांकि सभी ने न्यायालय की पवित्रता और मर्यादा का सम्मान करते हुए संयम बरता।

कार्यक्रम में रामाशंकर सिंह उर्फ अमरनाथ बाबू, रविविलोचन वर्मा, राजेश कुमार, सुभाष चंद्र निराला, प्रदीप वर्मा, मंजूर आलम, बालेश्वर मोदी, मो. रजा आलम, हसनाथ अहमद खां, दिनकर कुमार, रजनीश कुमार, रोहिणी दास, शालनी पटेल, मेधा कुमारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

संघ की ओर से स्पष्ट किया गया कि यदि यह निर्णय किसी व्यक्ति विशेष के प्रभाव में लिया गया पाया गया तो विधिसम्मत एवं संगठनात्मक कदम उठाए जाएंगे, जो आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन का रूप भी ले सकता है।

अधिवक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र का पर्व सभी के लिए समान है और भविष्य में ऐसी विशेष व्यस्तता के बजाय परंपराओं को और सशक्त किया जाना चाहिए।