वैशाली के लाल सुगंध बनेंगे दबंग विधायक, नई वेब सीरीज में निभाएंगे मुख्य भूमिका
- Post By Admin on Jan 24 2026
पटना: बिहार की धरती से निकलकर अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने को तैयार हो चुके वैशाली के लाल सुगंध अब एक नई वेब सीरीज के जरिए दर्शकों के सामने दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं। आगामी वेब सीरीज “दबंग विधायक” में सुगंध मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाते हुए एक ऐसे विधायक के किरदार में दिखाई देंगे, जिसकी पहचान उसके दबंग तेवर और बेबाक फैसलों से होती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेब सीरीज की कहानी एक प्रभावशाली विधायक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने क्षेत्र में दबदबे और आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है। इसी दौरान जिले में एक नई, सख्त और ईमानदार महिला जिलाधिकारी की एंट्री होती है। हालात उस वक्त दिलचस्प मोड़ ले लेते हैं, जब दबंग विधायक उसी महिला जिलाधिकारी के प्यार में पड़ जाता है। इसके बाद सत्ता, अहंकार, प्रेम और टकराव की कहानी दर्शकों को लगातार बांधे रखेगी।
एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और भरपूर मनोरंजन से सजी यह वेब सीरीज दर्शकों को न सिर्फ राजनीतिक गलियारों की झलक दिखाएगी, बल्कि मानवीय भावनाओं के उतार-चढ़ाव को भी प्रभावशाली ढंग से पेश करेगी। सुगंध ने बताया कि “दबंग विधायक” पूरी तरह बिहार की सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, हालांकि इसकी शूटिंग देश के विभिन्न हिस्सों में की जाएगी, ताकि कहानी को भव्य और वास्तविक रूप दिया जा सके।
निर्माताओं के अनुसार, यह वेब सीरीज प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, जिससे देश-विदेश के दर्शक भी बिहार की मिट्टी से जुड़ी इस कहानी का आनंद ले सकें। सुगंध की इस नई भूमिका को लेकर उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं माना जा रहा है कि “दबंग विधायक” उनके करियर को एक नई ऊंचाई देने में अहम साबित होगी।
*खबर में दी गई तस्वीर सांकेतिक है...