महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता के लीग स्तर के मैचों का समापन, टीम C ने किया गोल्ड के लिए क्वालीफाई

  • Post By Admin on Sep 02 2024
महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता के लीग स्तर के मैचों का समापन, टीम C ने किया गोल्ड के लिए क्वालीफाई

मुजफ्फरपुर : सोमवार को लंगट सिंह महाविद्यालय में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता के लीग स्तर के मैचों का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्रों को पांच टीमों में वर्गीकृत किया गया था—टीम A, टीम B, टीम C, टीम D, और टीम E। लीग स्तर में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम C ने प्रथम स्थान हासिल किया और सीधे गोल्ड या सिल्वर पोजीशन के लिए क्वालीफाई कर लिया।

दूसरी क्वालीफाइंग टीम A रही, जिसने टीम D को 20-11 के अंतर से हराकर गोल्ड या सिल्वर पोजीशन के लिए जगह बनाई। इस प्रकार, प्रतियोगिता में टीम C ने प्रथम स्थान, टीम A ने द्वितीय स्थान और टीम D ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खेल संयोजक डॉ. आनंद प्रकाश दुबे ने बताया कि इस स्पर्धा ने महाविद्यालय के छात्रों में खेल के प्रति उत्साह और ऊर्जा का संचार किया है। इसके साथ ही, इस आयोजन ने छात्रों में खेल के महत्व और उसमें भाग लेने की अभिरुचि को भी बढ़ावा दिया।

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में रामदयालु सिंह महाविद्यालय के क्रीड़ा परिषद की सक्रिय भागीदारी रही। आयोजन में डॉ. कृतिका वर्मा, डॉ. जयदीप घोष, डॉ. मनोज सिंह, सक्षम कुमार, केशव कुमार, आकाश कुमार, रजनीश कुमार और पंकज कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।