जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

  • Post By Admin on Sep 01 2024
जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

मुजफ्फरपुर : जिले में रविवार को जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्थानीय स्ट्रेंथ स्टूडियो जिम में संपन्न हुआ। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में राजीव कुमार (जिला परिषद कटरा), दिलमोहन झा (मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव), प्रवीण कुमार (पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जिम फूड न्यूट्रीशन के निदेशक) और विशाल कुमार (स्ट्रेंथ स्टूडियो के निदेशक) उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, क्लबों, और जिमों से कुल 165 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को सब जूनियर, जूनियर, और सीनियर बालक-बालिका वर्गों में विभाजित किया गया। चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

पुरुष वर्ग में शक्तिशाली पुरुष का खिताब आकाश कुमार सिंह को और महिला वर्ग में शक्तिशाली महिला का खिताब रागनी ठाकुर को प्रदान किया गया।

चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार रहे:

महिला वर्ग:

53 किलोग्राम भार वर्ग: दृष्टि प्रथम
59 किलोग्राम भार वर्ग: प्रिया वशिष्ट प्रथम
74 किलोग्राम भार वर्ग: रागनी ठाकुर प्रथम
84 किलोग्राम भार वर्ग: पूजा कुमारी प्रथम
120 किलोग्राम भार वर्ग: दीपमाला प्रथम

जूनियर वर्ग:

59 किलोग्राम भार वर्ग: मनीषा प्रथम

इस आयोजन ने खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार किया और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने का मौका प्रदान किया।