बीआरएबीयू के कुलपति 35वें प्रांतीय खेलकूद कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन
- Post By Admin on Sep 20 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के एमआईटी (मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज) परिसर में 27 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले 35वें प्रांतीय खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय करेंगे। यह आयोजन लोक शिक्षा समिति बिहार के सौजन्य से एमआईटी कॉलेज, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर, केशव नगर सदातपुर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि एमआईटी कॉलेज और भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीच अकादमिक और एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों के आदान-प्रदान को लेकर एमओयू पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुका है।
आयोजन की तैयारी हेतु लोक शिक्षा समिति कार्यालय में दूसरी बैठक डॉ. सत्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजेश्वर कुमार, सचिव डॉ. ललित किशोर, और विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय ने आयोजन की रूपरेखा तैयार की।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि बिहार के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों से लगभग एक हजार छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, स्थानीय विधायक, मेयर, डॉक्टर, खिलाड़ी और समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे।