इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • Post By Admin on Aug 23 2024
इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर द्वारा मुखर्जी सेमिनरी स्कूल के मैदान में एक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाई. एस. एकेडमी और जिला एकादश टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमों में 12-12 खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में जिला एकादश टीम ने 40 स्कोर बनाकर विजयी हासिल की, जबकि वाई. एस. एकेडमी टीम 20 स्कोर के साथ उपविजेता रही। इस आयोजन की देखरेख खेल शिक्षक बालमुकुंद ने की, जबकि रेफरी की भूमिका रहमान, संध्या और चंदन ने निभाई।

विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पीपी सुधा सिंह, पीपी लिली साहू, अलका शरण, एडिटर डॉ. बेनू वर्त्तिका, प्राचार्य त्रिपुरारी सिंह और राजेश कुमार भी उपस्थित थे।