बिहार टारगेटबॉल कैंप 19 सितंबर से शुरू
- Post By Admin on Sep 19 2024

मुजफ्फरपुर : 16 से 19 अक्टूबर को तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित होने वाली 11वीं जूनियर नेशनल एवं तृतीय मिक्स नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की बालक और बालिका टीम का कैंप 19 सितंबर से एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर में शाम 4 बजे से शुरू होगा। बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने जानकारी दी कि पूर्व में हुए चयन ट्रायल के आधार पर बिहार की बालक एवं बालिका टीम को इस कैंप के लिए चुना गया है।
महासचिव ने बताया कि कैंप में सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस कैंप के लिए रागनी ठाकुर को मैनेजर नियुक्त किया गया है। बालक टीम के कोच शशांक कुमार और बालिका टीम के कोच गौरव कुमार उर्फ गोलू को बनाया गया है।