संजर आलम ने सौंपी मांग-पत्र, अमित कुमार और बसंत मांझी को टिकट देने की रखी माँग

  • Post By Admin on Sep 12 2025
संजर आलम ने सौंपी मांग-पत्र, अमित कुमार और बसंत मांझी को टिकट देने की रखी माँग

मुजफ्फरपुर: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के ज़िलाध्यक्ष संजर आलम ने शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन को एक महत्वपूर्ण पत्र सौंपा। इस पत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में काँटी विधानसभा (सामान्य) सीट से अमित कुमार और बोचहाँ विधानसभा (सुरक्षित) सीट से बसंत मांझी को प्रत्याशी बनाए जाने की औपचारिक मांग की गई।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में जिला एवं स्थानीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक स्वर में इन दोनों संभावित उम्मीदवारों के नाम का समर्थन करते हुए डॉ. सुमन को लिखित और मौखिक समर्थन पत्र सौंपा। सम्मेलन के दौरान मेवालाल यादव, ऋतिक रौशनी, महेश पासवान, विकास कुशवाहा, हिन्दकेशरी यादव, अशरफ अंसारी, मो. वसीम, राकेश भगत, सैयद इजाज हैदर, विनय कुमार सिंह, रामसूरत राय, राकेश कुमार प्रभाकर, सत्यम कुमार, आकाश कुमार, रामनाथ शाह समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज़िलाध्यक्ष संजर आलम ने इस अवसर पर कहा कि काँटी और बोचहाँ दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत है। कार्यकर्ताओं के उत्साह और संगठन की एकजुटता को देखते हुए यह भरोसा किया जा सकता है कि अगर इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों को मौका मिलता है तो पार्टी निश्चित रूप से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि यदि अधिक क्षेत्रों से हम अपने विधायक चुनकर भेजते हैं, तो संगठनात्मक और राजनीतिक स्तर पर पार्टी को अपार मज़बूती मिलेगी। कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊँचा होगा और जनता का विश्वास और गहरा होगा।