मोदी-राहुल-तेजस्वी पर बरसे प्रशांत किशोर, बोले- पलायन-रोजगार पर किसी के पास जवाब नहीं

  • Post By Admin on Sep 02 2025
मोदी-राहुल-तेजस्वी पर बरसे प्रशांत किशोर, बोले- पलायन-रोजगार पर किसी के पास जवाब नहीं

जमुई : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को जमुई के श्रीकृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित किया। सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।

पीके ने कहा कि इंडी गठबंधन और भाजपा के नेता एक-दूसरे को गाली देने में व्यस्त हैं। “राहुल और तेजस्वी मोदीजी को गाली देंगे, मोदीजी आयेंगे तो राहुल गांधी और लालू यादव को गाली देंगे। लेकिन कोई यह नहीं बताएगा कि बिहार से बेरोजगारी कब खत्म होगी, पढ़ाई कब सुधरेगी और पलायन कब रुकेगा।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को इससे मतलब नहीं है कि कौन किसे गाली दे रहा है। चिंता की बात यह है कि बिहार के बच्चों को पूरे देश में ‘बिहारी’ कहकर गाली और थप्पड़ मिल रहा है।

तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसते हुए पीके ने उनके डांस वाले वायरल वीडियो का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “राघोपुर की जनता बाढ़ से जूझ रही है और राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव पटना के जेपी गंगा पथ पर रात में डांस कर रहे हैं। यह बिहार और यहां के लोगों के प्रति उनकी सोच को दिखाता है।”

यही नहीं, रोजगार और पलायन पर तेजस्वी यादव के बयानों को लेकर भी पीके ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “तेजस्वी ने अगर पढ़ाई की होती तो मेरी नकल करने की जरूरत नहीं पड़ती। खुशी है कि अब कम से कम सही नकल कर रहे हैं। पहले ये लोग सिर्फ हिन्दू-मुसलमान और लाठी-कट्टा की राजनीति करते थे। यह जन सुराज की ताकत है कि अब इन्हें भी शिक्षा, रोजगार, पलायन और फैक्ट्री जैसे मुद्दों पर बोलना पड़ रहा है।”