लल्लनटॉप से सौरभ द्विवेदी का विदाई संदेश, पत्रकारिता जगत में चर्चाओं का दौर
- Post By Admin on Jan 06 2026
नई दिल्ली: डिजिटल मीडिया की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले लल्लनटॉप के चर्चित और वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। लंबे समय तक लल्लनटॉप से जुड़े रहकर उन्होंने न सिर्फ अपनी प्रभावशाली पत्रकारिता से दर्शकों का विश्वास जीता, बल्कि संस्थान को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि सौरभ द्विवेदी की पहचान और उनकी बेबाक शैली ने लल्लनटॉप को देशभर में लोकप्रियता दिलाई। राजनीतिक, सामाजिक और समसामयिक मुद्दों पर उनकी विश्लेषणात्मक समझ और सरल भाषा ने उन्हें डिजिटल पत्रकारिता का एक मजबूत चेहरा बनाया।
संस्थान से विदाई लेते हुए सौरभ द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा - "अलविदा लल्लनटॉप। शुक्रिया मान और ज्ञान के लिए। एक अल्प विराम और फिर आगे के सफ़र की सूचना।”
उनके इस संदेश के बाद मीडिया जगत में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल सौरभ द्विवेदी के अगले कदम को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि उनका अनुभव और पत्रकारिता का सफर आने वाले समय में भी नई दिशा तय करेगा।