एक थाली, हजार मुस्कानें : गणतंत्र दिवस पर शुरू हुआ हर दिन भूखे को भोजन अभियान

  • Post By Admin on Jan 27 2026
एक थाली, हजार मुस्कानें : गणतंत्र दिवस पर शुरू हुआ हर दिन भूखे को भोजन अभियान

मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए अभिनव भोजन बैंक की ओर से “हर दिन भूखे को भोजन” सेवा अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 26 जनवरी 2026 को भंसा घर के सहयोग से सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. राकेश रंजन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरपुर के बीएमपी-6 स्थित मांझी टोला स्लम बस्ती में किया गया, जहां बड़ी संख्या में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोग निवास करते हैं। इस अवसर पर 21 वृद्धजनों और बच्चों को चावल, दाल और सब्जी का पौष्टिक भोजन कराया गया। इसके साथ ही बस्ती में मौजूद सैकड़ों लोगों के बीच जलेबी का वितरण कर गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की गईं।

सेवा कार्य में ट्रस्ट के सचिव अनिल कुमार अनल, समाजसेवी बबली साहु, विनीता कुमारी और पंकज ठाकुर ने स्वयं भोजन परोसकर लोगों का हालचाल जाना और उन्हें सम्मान के साथ भोजन कराया। कार्यक्रम के दौरान लोगों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी।

इस अवसर पर अनिल कुमार अनल ने कहा कि अभिनव भोजन बैंक का उद्देश्य सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे वर्ष लगातार भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कम से कम 10 से 11 जरूरतमंदों को भोजन कराने का संकल्प लिया गया है, और भविष्य में संसाधनों के अनुसार इस संख्या को बढ़ाया जाएगा, लेकिन किसी भी स्थिति में यह संख्या 10 से कम नहीं होगी।

डॉ. राकेश रंजन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में बढ़ती असमानता के बीच ऐसे प्रयास मानवता को जीवित रखते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में सहयोग करें।

स्थानीय लोगों और बस्तीवासियों ने अभिनव भोजन बैंक की इस पहल का स्वागत किया और इसे गरीबों के लिए एक नई उम्मीद बताया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।