बिहार-झारखंड सीमा पर रेल हादसा : मालगाड़ी के आठ डिब्बे बेपटरी, यातायात प्रभावित

  • Post By Admin on Dec 28 2025
बिहार-झारखंड सीमा पर रेल हादसा : मालगाड़ी के आठ डिब्बे बेपटरी, यातायात प्रभावित

जमुई : बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित सिमुलतला स्टेशन के समीप शनिवार देर रात एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हावड़ा–किऊल रेलखंड पर रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया। हादसे में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया।

इस घटना के बाद रेलवे ने जसीडीह–झाझा खंड से गुजरने वाली कई लंबी दूरी और लोकल ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। हावड़ा–देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, सियालदह–बलिया एक्सप्रेस, मोकामा–हावड़ा एक्सप्रेस सहित 20 से अधिक एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, कई पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित हुआ है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं कुछ प्रमुख ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस को प्रधानखुंटा–धनबाद–गया–पटना मार्ग से चलाया जा रहा है, जबकि हावड़ा–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को भी वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है, जिनका ठहराव धनबाद और गया जैसे स्टेशनों पर रखा गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत लाहाबन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 344/05 के पास हुआ। सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत ट्रेनें (एआरटी) मौके पर रवाना कर दी गईं और युद्धस्तर पर मरम्मत एवं बहाली का कार्य जारी है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य करने के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं और जल्द ही इस रेलखंड पर यातायात बहाल होने की उम्मीद है।